14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A30s के दाम एक बार फिर कटौती, जानिए नई कीमत

Samsung Galaxy A30s के दाम में 1,000 रुपये की कटौती 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं फोन ऑक्टाकोर Exynos 7904 चिपसेट का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
Samsung Galaxy A30s gets a price cut again in India

Samsung Galaxy A30s

नई दिल्ली:Samsung Galaxy A30s के दाम में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। इस फोन को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसके Galaxy A30s के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। इससे पहले 15,999 रुपये में फोन की बिक्री की जा रही थी। वहीं हैंडसेट के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज को 19,999 रुपये की जगह 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। नई कीमत के साथ Samsung Galaxy A30s को Amazon India, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और क्रोमा स्टोरे से खरीद सकते हैं। इसके अलावा नई कीमत के साथ फोन ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है।

Samsung Galaxy A30s स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एचडी प्लस AMOLED पैनल डिस्प्ले होगी। इसमें Samsung का ऑक्टाकोर Exynos 7904 चिपसेट यूज किया जाएगा। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन वाइट, ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A30s कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.7 के साथ 25 मेगापिक्सल,दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए30एस को 16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन नवंबर में इसकी में कटौती कर दी गयी थी, जिसके बाद इसे 15,999 रुपये की शुरूआती कीमत में बेचा जा रहा था।