script128GB स्टोरेज के साथ Samsung Galaxy A31 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स | Samsung Galaxy A31 launched in India check features and details | Patrika News

128GB स्टोरेज के साथ Samsung Galaxy A31 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2020 01:28:42 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A31 भारत में लॉन्च
फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है
पावर के लिए 5000mAH की बैटरी मौजूद

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए31 की कीमत व सेल का कोई खुलासा नहीं किया गया है। ये स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में चार रियर कैमरा दिया गया है। बता दें कि ये फोन Samsung Galaxy A30 का अपग्रेड वर्जन है।

Samsung Galaxy A31 Specifications

सैमसंग के नए फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। इसमें स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड पर रन करता है। गैलेक्सी ए31 के रैम के दो वेरिएंट दिए गए हैं। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

COVID-19: सरकार CoWin-20 App के जरिए करेगी Coronavirus पीड़ित की पहचान

Samsung Galaxy A31 Camera

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A31 में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A30 Specifications

फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें स्पीड के लिए 1.8GHz Exynos 7904 octa core processor का इस्तेमाल है और एंड्रॉइड 10 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 व 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो