20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s के दाम में 3000 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत

Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s की कीमत हुई कम फोन में Samsung Exynos 9610 चिपसेट इस्तेमाल 15,999 रुपये है फोन की शुरुआती कीमत

2 min read
Google source verification
Samsung Galaxy A50s and Galaxy A30s  price cut in India

Samsung Galaxy A50s and Galaxy A30s

नई दिल्ली:Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गयी है। इसके बाद Galaxy A30s के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज को 15,999 रुपये और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज को 19,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं Galaxy A50s के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज को 19,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन वाइट, ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Samsung Galaxy A50s स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन Galaxy A50s में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और इसमें AMOLED Infinity U पैनल मौजूद है। इस फोन में Samsung का Exynos 9610 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन Android Pie पर काम करता है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या मामला: भड़काऊ Whatsapp मैसेज भेजने पर होगी कार्रवाई, एडमिन को मिलेगी सजा

Samsung Galaxy A30s स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एचडी प्लस AMOLED पैनल डिस्प्ले होगी। इसमें Samsung का ऑक्टाकोर Exynos 7904 चिपसेट यूज किया जाएगा। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 25 मेगापिक्सल,दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन Android Pie पर काम करता है। फोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।