
Samsung Galaxy A51 5G launch on August 7, Check Price
नई दिल्ली। Samsung Galaxy A51 के 5G वेरिएंट को अमेरिकी बाजार में 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत $499 (करीब 37,000 रुपये) रखी जाएगी। इसके साथ ही फोन की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Galaxy A71 के 5G वेरिएंट को उतारा था, जिसकी कीमत ( Samsung Galaxy A51 5G Price ) $599 (लगभग 40,000 रुपये) रखी गयी थी।
Samsung Galaxy A51 5G Features
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है और इसमें सपीड के लिए Exynos 980 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल है, जबकि 4जी वेरिएंट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन का टॉप मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट है और बेस वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
Samsung Galaxy A51 Camera
फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर एफ/ 2.0 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप हैं। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। फोन में USB Type C चार्जिंग जैक दिया गया है।
Published on:
05 Aug 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
