Samsung Galaxy A7 (2018) के 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज की कीमत 23,990 रुपये और 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज की कीमत 28,990 रुपये रखी गयी है। इस फोन की बिक्री 27 सितंबर से की जाएगी। इसे ग्राहक Flipkart और Samsung के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं 28 सितंबर को ग्राहक इस फोन को ऑफलाइन खरीद सकते हैं। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A7 (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेंगा और फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल)दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।
Samsung Galaxy A7 (2018) को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी ने पहली बार तीन रियर कैमरे के साथ इस हैनसेट को लॉन्च किया है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का पूरा वजन 168 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओेएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, बाइडू और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर शामिल हैं। वहीं फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है।