script

Samsung Galaxy A80 ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2019 03:04:27 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Samsung Galaxy A80 को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है
Samsung Galaxy A80 रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा और 3700mAh बैटरी से है लैस
Samsung Galaxy A80 पर मिल रहा 17,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

samsung

नई दिल्ली: Samsung के फ्लिप कैमरा वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन galaxy a80 को अब ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Realme X और Realme 3i आज सेल के लिए होंगे उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy A80 कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy A80 सिंगल वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 47,990 रुपये है। इस फोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से करने के दौरान अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन को 17,900 रुपये के एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अमेजन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का फायदा दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy A80 स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A80 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड पैनल डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में Qualcomm Snapdragon 730G processor का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ओएस बेस्ड वन यूआई स्किन पर रन करता है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।

यह भी पढ़ें

यहां Samsung Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

Samsung Galaxy A80 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Galaxy A80 में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फ्रंट और रियर दोनों में काम करेगा। कैमरा ऊपर की तरफ सबसे पहले स्लाइड होता है और इसके बाद रोटेशन होगा। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है, जबकि तीसरा 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच बैटरी है जो 25W PD फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो