28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बैक कैमरों के साथ Samsung Galaxy A8s लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy A8s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी खासियत है कि इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
galaxy

3 बैक कैमरे के साथ Samsung Galaxy A8s लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स

नई दिल्ली:Samsung Galaxy A8s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी खासियत है कि इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं और इस हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन को ब्लैक , ब्लू और सिल्वर कलर में बेचा जाएगा। इस फोन की सेल जल्द ही शुरू होगी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वहीं हैंडसेट के कीमत का भी खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है।

Samsung Galaxy A8s को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Galaxy A8s एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A8s के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल व तीसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक और रियर में फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.4 मिलीमीटर है।