गैलक्सी जे3 एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो पर आधारित सैमसंग टचविज यूआई पर काम करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा है दिया गया है। यह हैंडसेट 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इस हैंडसेट में 2600 एमएएच की बैटरी दी है। सैमसंग गैलक्सी जे3 को 8990 रूपए की कीमत में उतारा गया है और इसे बिक्री के लिए स्नैपडील पर उपलब्ध कराया गया है।