
Samsung Galaxy J4 पहले से हुआ सस्ता, यहां जानें नई कीमत
नई दिल्ली: इसी साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J4 के कीमत में कटौती की गई है। कंपनी ने इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन को 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी है। ग्राहक अब इस फोन को 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy J4 स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम सपोर्ट करने वाला सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। हैंडसेट में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यह कैमरा फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाने में सक्षम है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ भी एक फ्लैश दिया गया है। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी या 32 जीबी। जरूरत पड़ने पर इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: BSNL ने पेश किया मानसून ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा
Published on:
28 Aug 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
