12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy J4 पहले से हुआ सस्ता, यहां जानें नई कीमत

कंपनी ने इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन को 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।

2 min read
Google source verification
samsung

Samsung Galaxy J4 पहले से हुआ सस्ता, यहां जानें नई कीमत

नई दिल्ली: इसी साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J4 के कीमत में कटौती की गई है। कंपनी ने इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन को 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी है। ग्राहक अब इस फोन को 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डुअल कैमरे के साथ Realme 2 भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे बेहतरीन फीचर्स

Samsung Galaxy J4 स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम सपोर्ट करने वाला सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। हैंडसेट में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Gadget Review: महज 9 हजार का Oppo Relame देगा Redmi Note 5 Pro को कड़ी टक्कर

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यह कैमरा फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाने में सक्षम है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ भी एक फ्लैश दिया गया है। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी या 32 जीबी। जरूरत पड़ने पर इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: अब कोई भी पढ़ सकता है WhatsApp मैसेज, Video और Photo नहीं रहेंगे सेव

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आपके पास है Xiaomi स्मार्टफोन तो कर सकते हैं ये काम, नहीं पड़ेगी कहीं जाने की जरूरत

यह भी पढ़ें: BSNL ने पेश किया मानसून ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा