
पहले से सस्ता हुआ Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
नई दिल्ली:Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से कटौती कर दी गई है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को पहले से घटा दिया गया है। अब 3 जीबी वेरिएंट वाले फोन को ग्राहक 12,490 रुपये और 4 जीबी वाले फोन को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन की कीमत कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के ट्वीटर हैंडल से मिली है। महेश टेलीकॉम ने ट्वीट किया है कि Samsung Galaxy J6 के दोनों ही वेरिएंट की कीमत घटाई गई है। साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर फोन की कीमत को घटा कर लिस्ट किया गया है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5.6 इंच एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर काम करता है। फोन में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी व 4 जीबी रैम हैं। स्मार्टफोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।
फोटोग्राफी की बात की जाए तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। दोनों ही तरफ LED फ्लैश भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के फीचर्स के लिए इसमें 4G VoLTE , Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
01 Oct 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
