
Samsung Galaxy M21
नई दिल्ली: Samsung Galaxy M21 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। ग्राहक फोन को अमेजन इंडिया और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने फोन को मिडनाइट ब्लू और रेवन ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा है। हैंडसेट की भारत में शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम20 का अपग्रेड वर्जन है।
Samsung Galaxy M21 Price in India
इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा फोन का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी उतारा गया है। फिलहाल इसकी कीमत अभी तक सामने नहीं आयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Samsung Galaxy M21 Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गयी है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU का इस्तेमाल किया गया है। गैलेक्सी एम21 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है। पावर के लिए हैंडसेट में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M21 Carema
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm headphone jack दिया गया है। फोन का पूरा वजन 188 ग्राम है।
Updated on:
18 Mar 2020 03:48 pm
Published on:
18 Mar 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
