
Samsung Galaxy M31s launched in India, Price, Features and Sale
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31s को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 19,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है जिसमें 6 जीबी रैम वेरिएंट बेचा जाएगा। पावर के लिए दमदार बड़ी बैटरी दी गयी है। फोन की सेल Samsung Shop और Amazon India पर 6 अगस्त से शुरू होगी। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें Mirage Black और Mirage Blue कलर शामिल हैं। ये स्मार्टफोन कंपनी के Samsung Galaxy M31 का अपग्रेड वर्जन है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy M31s Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.5-inch sAMOLED फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा। स्पीड के लिए Samsung Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है और दोनों की कीमत क्रमश- 19,499 रुपये और 21,499 रुपये हैं। फोन One UI के साथ एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है । इसमें पहला Sony IMX682 sensor व f/1.8 lens के साथ 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर कैमरा मौजूद होगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm headphone jack जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy M31 Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का इंफीनिटी U FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर बेस्ड Samsung One UI 2.0 पर रन करता है। रियर में 4 कैमरे हैं। इसमें 64-मेगापिक्सल , दूसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, तीसरा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और चौथा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 6,000 mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Published on:
30 Jul 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
