
नई दिल्ली: सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। हालांकि ऑफलाइन फोन की कीमत 500 रुपये ज्यादा होगी। अभी तक इस हैंडसेट को ऑनलाइन स्टोर Amazon पर बेचा जा रहा था। ऑनलाइन स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है, लेकिन ऑफलाइन फोन का भुगतान 20,490 रुपये करना होगा।
Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन को Midnight Blue और Seawater Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy M40 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस TFT LCD इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए SIM card slots, 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi और GPS जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Galaxy M10 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,990 रुपये में औप 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये में बेचा जा रहा है।ग्राहक नई कीमत के साथ फोन को Amazon.in और Samsung इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Updated on:
27 Jul 2019 12:22 pm
Published on:
27 Jul 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
