28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई कीमत के साथ ऑफलाइन खरीद सकते हैं Samsung Galaxy M40

अब ऑफलाइन बेचा जाएगा Samsung Galaxy M40 20,490 रुपये में ऑफलाइन खरीद सकते हैं फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल     

less than 1 minute read
Google source verification
Samsung Galaxy M40

नई दिल्ली: सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। हालांकि ऑफलाइन फोन की कीमत 500 रुपये ज्यादा होगी। अभी तक इस हैंडसेट को ऑनलाइन स्टोर Amazon पर बेचा जा रहा था। ऑनलाइन स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है, लेकिन ऑफलाइन फोन का भुगतान 20,490 रुपये करना होगा।

Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन को Midnight Blue और Seawater Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy M40 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस TFT LCD इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- पांच कैमरे के साथ Huawei Nova 5i Pro लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए SIM card slots, 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi और GPS जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Galaxy M10 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,990 रुपये में औप 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये में बेचा जा रहा है।ग्राहक नई कीमत के साथ फोन को Amazon.in और Samsung इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।