scriptSamsung Galaxy Note 10 के लॉन्चिंग डेट का खुलासा, जानिए कीमत व फीचर्स | samsung Galaxy Note 10 release date | Patrika News

Samsung Galaxy Note 10 के लॉन्चिंग डेट का खुलासा, जानिए कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2019 01:07:50 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

इस दिन Samsung Galaxy Note 10 होगा पेश
83,250 रुपये के करीब हो सकती है कीमत
फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट बैटरी का इस्तेमाल

Samsung Galaxy Note 10

Samsung Galaxy Note 10 के लॉन्चिंग डेट का खुलासा, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 को अगस्त में लॉन्च करने की तैयारी में है। साउथ कोरियन मीडिया रिपोर्ट की माने तो 10 अगस्त को सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को पेश किया जा सकता है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पिछले साल 9 अगस्त को लॉन्च किया गया था और इसके पहले सेल का आयोजन 24 अगस्त को किया गया है। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी गैलेक्सी नोट 10 को 25 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराएं। हालांकि गैलेक्सी नोट 10 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें

Dell ने अपना नया लैपटॉप Latitude 7400 किया लॉन्च, प्रॉक्सिमिटी सेंसर से है लैस

गौरतलब है कि हाल ही में Samsung Galaxy Note 10 की कीमत लीक हुई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि Galaxy Note 10 को करीब 1,100 से 1,200 डॉलर (76,450 रुपये से लेकर 83,250 रुपये ) की कीमत में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये कीमत 5G मॉडल या फिर LTE वर्जन का है। इससे पहले खबर लीक हुई थी कि इस स्मार्टफोन में कोई फिजिकल बटन और 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

इस महीने Infinix Hot 7 Pro होगा लॉन्च, 4,000mah बैटरी के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

इसके अलावा अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और फोटोग्राफी के लिए Galaxy S10+ में मौजूद कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर लीक हुई खबरों पर ध्यान दें तो कंपनी नोट 10 को 64MP कैमरे के साथ उतारने की तैयारी में है। पावर के लिए फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी ये फोन पूरी तरह से बाजार में OnePlus 7 pro को टक्कर देने वाला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो