24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy Note 10 सीरीज भारत में 20 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Note 10 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स एक जैसे ही हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है।

2 min read
Google source verification
samsung

नई दिल्ली: Samsung के लेटेस्ट Galaxy Note 10 सीरीज को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को कंपनी बेंगलुरु स्थित सैमसंग ओपेरा हाउस में लॉन्च करेगी। हालांकि की कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। कंपनी के इस सीरीज में Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus स्मार्टफोन आते हैं। Galaxy Note 10 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में अमरीका के न्यू यॉर्क शहर में लॉन्च किया गया था।

Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus कीमत

Galaxy Note 10 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 949 डॉलर लगभग (67,400 रुपये) है। दूसरी तरफ Galaxy Note 10 Plus के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर लगभग (78,100 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,119 डॉलर लगभग (85,200 रुपये) है। हालांकि दोनों ही मॉडल की भारतीय कीमत क में किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।

Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus डिस्प्ले और बैटरी

Galaxy Note 10 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2280x1080) पिक्सल का है। वहीं, Galaxy Note 10 Plus अब तक के नोट सीरीज के सबसे बड़े 6.8 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन (3040x1440) पिक्सल का है। पावर के लिए Galaxy Note 10 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि Galaxy Note 10 Plus 4300 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

सैमसंग के यह दोनों ही स्मार्टफोन अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। इनमें कंपनी ने हेडफोन जैक नहीं दी है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया है। इनमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। यह एफ/1.4-एफ/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है। तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें एफ/ 2.2 अपर्चर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।