
Samsung Galaxy Note 20 Launch Date, Price, Specifications
नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग नोट सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 20 को अगस्त में लॉन्च कर सकता है। माना जा रहा है कि कोरोनावायरस की वजह से Galaxy Note 20 सीरीज की ऑनलाइन लॉन्चिंग हो सकती है। इस फोन को हाल ही में चीनी 3C सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Note 20 specifications
इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है जो 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ होगा और इसका रिजॉल्यूशन 1084/2345 पिक्सल्स होगा। इसके राइट पैनल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाएगा। वहीं बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और S-Pen स्लॉट मौजूद होगा। Galaxy Note 20 का साइज 161.8 x 75.3 x 8.5mm होगा। पावर के लिए फोन में 4,300एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Galaxy Note 20 स्मार्टफोन में Exynos 992 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से कैमरा को लेकर कुछ भी साफ जानकारी नहीं दी गयी है। रिपोर्ट की माने तो ये देखने में काफी स्लिम होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Galaxy Note 20 का डिजाइन काफी हद तक Galaxy S20 Ultra से मिलत जुलता है।
Samsung Galaxy S20 Ultra specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। इसमें 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम है। इसके अलावा कंपनी ने एलटीई और 5जी वेरिएंट में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन दिया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा आपको 108-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 40-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद है। इसका डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वजन 220 ग्राम है। फोन के 5जी वेरिएंट का वजन 222 ग्राम है।
Published on:
01 Jun 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
