19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy Note 9 को 512GB स्टोरेज के साथ किया जाएगा पेश

Samsung Galaxy Note 9 जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले फोन से जुड़ी कई जानकारी लीक हुई है।

2 min read
Google source verification
samsung

Samsung Galaxy Note 9 को 512GB स्टोरेज के साथ किया जाएगा पेश

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 9 जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले फोन से जुड़ी कई जानकारी लीक हुई है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि Galaxy Note 9 में 6.38-इंच डिस्प्ले है और पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Vivo X21 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, यहां से करे ऑर्डर

रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Note 9 29 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Samsung Galaxy Note 9 एंड्रॉयड 8.1 पर चलेगा। बता दें कि हाल ही में Samsung ने दक्षिण कोरिया में samsung galaxy wide 3 को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है और इसे सिल्वर और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। यह फोन samsung galaxy wide 2 हैंडसेट का अपग्रेड है।

यह भी पढ़ें- बस WhatsApp करने भर से पता चल जाएगा दवा असली है या नकली

Samsung Galaxy Wide 3 में 5.50 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, फोन में ड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ है और इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई , ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर है।

गौरतलब है कि आए दिन स्मार्टफोन बाजार में नए फोन उतारे जा रहे हैं। हाल ही में वीवी ने भी अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y83 लॉन्च किया है। इसमें 6.22 इंच की एचडी डिस्प्ले है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।