18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy S10 5G स्मार्टफोन अप्रैल में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy S10 5G स्मार्टफोन अप्रैल में होगा लॉन्च फोन में मिलेगा 4 कैमरा। करीब 91,300 रुपये हो सकती है कीमत।

2 min read
Google source verification
Samsung Galaxy S10 5G

Samsung Galaxy S10 5G स्मार्टफोन अप्रैल में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली:Samsung अगले महीने यानी अप्रैल में samsung galaxy s10 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी कंपनी ने देते हुए कहा कि इस फोन को साउथ कोरिया में अप्रैल के पहले हफ्ते में पेश किया जाएगा। हालांकि फोन के कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन माना जा रहा है कि फोन को $1,332 (करीब 91,300 रुपये) की कीमत में उतारा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Oppo के इन 2 स्मार्टफोन के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

samsung Galaxy S10 5G हैंडसेट को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा। फोन Android 9.0 पर काम करेगा। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी जाएगी।इसकी स्क्रीन 6.70 इंच की होगी और 1.9GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।फोटोग्राफी के लिए 12+12+16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।

यह भी पढ़ें- Redmi Go की आज पहली सेल, Jio यूजर्स को मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

बता दें कि 4G Samsung Galaxy S10 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये और 8GB व 512GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये भारत में रखी गयी है। Samsung Galaxy S10 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Poco F1 पर मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट, यहां से खरीदें

फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है और फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पावर के लिए 3,400 mAh की बैटरी दी गयी है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को एयरटेल ऑफर के तहत मात्र 9,099 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं। साथ ही इसे 24 महीने तक 2,999 रुपये EMI की पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं।