20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy S21 की कीमतें, 2 हजार रुपए में ऐसे करा सकते हैं बुक

एक रिपोर्ट में गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत 1,329 डॉलर (97334.63 रुपये) बताई गई है। 22 से 28 जनवरी तक यूजर्स दे सकते हैं प्री ऑर्डर

2 min read
Google source verification
galaxy.png

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग 14 जनवरी को गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फोन्स को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है और अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में दक्षिण कोरियाई मार्केट में एस21 सीरीज की कीमतों के खुलासा होने का दावा किया जा रहा है। दक्षिण कोरिया के ईटी न्यूज के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 की कीमत 916 डॉलर (67086.92 रुपये), गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत 1,025 डॉलर (75069.98 रुपये) और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत 1,329 डॉलर (97334.63 रुपये) बताई गई है।

गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा था इससे महंगा
इसके मुकाबले, कंपनी के पहले के मॉडलों यानि कि गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा को अधिक कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के वक्त इन मॉडलों की कीमत दक्षिण कोरियाई मार्केट में क्रमशः 1,248,000 वॉन (1,148 डॉलर), 1,353,000 वॉन (1,240 डॉलर) और 1,595,000 वॉन (1459 डॉलर) थी।

यह भी पढ़ें-भारत में जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy M12, डिटेल्स हुईं लीक, मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स

बिक्री 29 जनवरी से
गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट के बाद गैलेक्सी एस21 के मॉडलों को 21 जनवरी तक यहां के बाजारों में रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्वेशन करने वाले ग्राहक 22 से 28 जनवरी के बीच एस21 के मॉडलों के लिए अपना ऑर्डर दे सकेंगे। इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया में 29 जनवरी से आखिरकार शुरू होगी।

यह भी पढ़ें-लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo Y20 (2021), कम कीमत में दमदार फीचर्स

2000 रुपए में करा सकते हैं बुक
सैमसंग ने शुक्रवार को घोषित किया कि भारत में ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन राशि देकर आगामी गैलेक्सी फ्लैगशिप को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। आगामी गैलेक्सी फ्लैगशिप को जल्दी से प्राप्त करने के इच्छुक ग्राहक सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर डब्ल्यूडबल्यूडब्लयू डॉट सैमसंग डॉट कॉम या सैमसंग शॉप ऐप पर रिजर्वेशन कर सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को नेक्स्ट गैलेक्सी वीआईपी पास मिलेगा। जब ग्राहक बाद में डिवाइस को प्री-बुक करता है, तो डिवाइस की कीमत से 2,000 रुपये की टोकन राशि काट ली जाएगी। गैलेक्सी फ्लैगशिप को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 3,849 रुपये का कवर मिलेगा।