नई दिल्ली। Samsung Galaxy S7 बहुतप्रीक्षित स्मार्टफोन को कंपनी MWC 2016 में लेकर आई हैं। गैलेक्सी एस7 की Price भी आ चुकी है। बार्सिलोना में चले रहे Mobile World Congress 2016 के प्री इवेंट में इस सैमसंग के इस हिट स्मार्टफोन को लाया गया है। यह हैंडसेट दो मॉडल में आया है जिनमें सैमसंग गैलेक्सी एस 7 तथा सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज शामिल है।
खबर है कि कंपनी ने इस फोन में 5.1 इंच की सुपर अमोलेड क्वॉड एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह हैंडसेट आईपी68 सर्टिफाइड है यानी डस्ट और वाटर प्रूफ है। इसमें स्नैपड्रेगन 820 प्रोससेर तथा 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में 12.1 एमपी रीयर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में हालांकि इसके अन्य फीचर्स भी जल्द ही सामने आ रहे हैं। इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी एस 7 में 5.5 इंच की मुख्य स्क्रीन के अलावा दोनों साइड राउंड डिस्पले दिया जा रहा है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ओएस पर काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 7 बुकिंग्स
Samsung Galaxy S7 bookings जल्द ही शुरू हो रही है। इसे सबसे पहले यूके, बेल्जियम, जर्मनी तथा नीदरलैंड्स के मार्केट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि मोबाइल स्टोर्स में यह फोन 8 मार्च तक पहुंचे तथा डिलीवरी 11 मार्च से शुरू होगी।
इनसे है टक्कर
सैमसंग गैलेक्सी एस 7 तथा गैलेक्सी एस 7 एज की अपने सेगमेंट में सीधी टक्कर एपल आईफोन 6 तथा आईफोन 6 एस है।