13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी के साथ सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया शानदार फोन

Samsung A05 Smartphone : सैमसंग ने मंगलवार को भारत में अपनी गैलेक्सी-ए सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए05 लॉन्च किया, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। स्मार्टफोन की कीमत 6 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट के लिए 12,499 रुपये और 4 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट के लिए 9,999 रुपये है और यह सैमसंग एक्सक्लूसिव और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें लाइट ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Samsung

Samsung

Samsung A05 Smartphone : सैमसंग ने मंगलवार को भारत में अपनी गैलेक्सी-ए सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए05 लॉन्च किया, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। स्मार्टफोन की कीमत 6 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट के लिए 12,499 रुपये और 4 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट के लिए 9,999 रुपये है और यह सैमसंग एक्सक्लूसिव और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें लाइट ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं।

सैमसंग एमएक्स डिवीजन के कैटेगिरी हेड अक्षय एस राव ने कहा, इनोवेशन के लिए समर्पित, यह डिवाइस 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी, प्रभावशाली 6.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक जी85 प्रोसेसर और आइकोनिक गैलेक्सी सिग्नेचर डिजाइन के साथ बहुत कुछ पेश करता है। मीडियाटेक जी85 प्रोसेसर प्रभावी मल्टी-टास्किंग को सक्षम करते हुए बेहतर शक्ति और गति प्रदान करता है।

कंपनी ने कहा कि यह रैम प्लस फीचर के साथ आता है, जो उपयोग पैटर्न का बुद्धिमानी से विश्लेषण करता है और 6 जीबी तक की अतिरिक्त वर्चुअल रैम प्रदान करता है। गैलेक्सी ए05 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ-सेंसिंग कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कै मरा है। कंपनी ने बताया कि यह डिवाइस 25 वाट तक सुपर-फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो स्मार्टफोन को आसानी से पूरी पावर पर वापस ला सकता है। गैलेक्सी ए05 चार साल की सुरक्षा अपडेट और दो जनरेशन के ओएस अपग्रेड के साथ भविष्य के लिए तैयार है।

-आईएएनएस