
Samsung ला रहा 12 जीबी रैम और 6 कैमरे वाला ये जबरदस्त स्मार्टफोन!
नई दिल्ली: हाल ही में Samsung ने दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके बाद अब कंपनी दुनिया का पहला 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Galaxy S सीरीज के अगले स्मार्टफोन galaxy s10 के टॉप वेरिएंट को 12 जीबी रैम के साथ पेश कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस हैंडसेट को अपनी 10वीं ऐनिवर्सिरी पर लॉन्च करेगी।
Galaxy S10 को लेकर हाल में ही ख़बर आई थी कि इसके टॉप मॉडल में कुल छह कैमरे होंगे। इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस के 5 जी मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इसके 5 जी मॉडल में ही 6 कैमरा और 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज देगी या 5 जी मॉडल को अलग से पेश किया जाएगा।
आपको बता दें इस डिवाइस में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। Galaxy S10 के बड़े मॉडल S10 में 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसके तीन मॉडल को लॉन्च करेगी। एक में 6.4 इंच का डिस्प्ले और तीन रियर कैमरा होगा। वहीं, दूसरे में 6.8 इंच का डिस्प्ले और दो रियर कैमरा दिया जाएगा। जबकि सबसे तीसरे मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले और कुल छह कैमरे दिए जा सकते हैं। फोन को वाइट, ब्लैक,येलो और ग्रीन चार कलर वेरियंट में पेश किया जा सकता है।
Published on:
27 Nov 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
