28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैमसंग ने 2650 रूपए में उतारा स्मार्टफोन जैसे फीचर वाला फोन!

सस्ती कीमत में आए नए सैमसंग मोबाइल फोन में दिए गए हैं कैमरा तथा 16 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 15, 2015

Samsung Metro B350E

Samsung Metro B350E

नई दिल्ली। सैमसंग ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन मार्केट पर धावा बोलने
हुए नया हेंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सैमसंग मेट्रो बी350ई नाम से उतारा
है। इसकी सबसे खास बात ये है कि यह फीचर फोन होने के बावजूद स्मार्टफोन जैसे फीचर्स
से लैस है। इसमें कीपेड बटन दिए गए हैं। यह डयूल सिम हेंडसेट है जिसमें इंटरनेट भी
चलता है। इस मोबाइल फोन की कीमत 2650 रूपए रखी गई है।





यहां मिलेगा
इस
अनोखे फोन को सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है, जहां से आप
इसे खरीद सकते हैं।




डयूल सिम सपोर्ट और अच्छा डिस्पले
Samsung Metro B350E में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्पले स्क्रीन दी ई है। इसके अलावा इस फिजिकल
कीपेड दिय गया है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 एमबी है, लेकिन इसमें 16 जीबी तक का
मेमोरी कार्ड लगता है।



कैमरा और बैटरी
इस नए सैमसंग मोबाइल फोन में 2
मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ दिया गया है, हालांकि इसमें आगे
की तरफ सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है। यह फोन 1200 एमएएच की बैटरी से लैस
है।




इंटरनेट और कनेक्टिविटी
सैमसंग के इस नए हेंडसेट में जीपीआरएस/ईडीजीई
तथा ब्लूटुथ जैसे connectivity Features दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें टॉर्च, एमपी3
प्लेयर, एफएम रेडियो तथा इंटरनेट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें

image