
Samsung
नए साल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने दो स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती की है। दरअसल, सैमसंग ने गैलेक्सी ए71 (Samsung Galaxy A71) और गैलेक्सी ए51 (Samsung Galaxy A51) स्मार्टफोन के के दाम घटा दिए हैं। अब आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। नई प्राइस के साथ इन दोनों स्मार्टफोन्स को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए71 और सैमसंग गैलेक्सी ए51 के दामों में कंपनी ने 2000 रुपए तक की कटौती की है। तो जानते हैं सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की नई कीमतों और फीचर्स के बारे में।
नई कीमत
सैमसंग इंडिया ने गैलेक्स ए71 के दामों में 2000 रुपए की कटौती की है। कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए71 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यूजर्स 27499 रुपए में खरीद सकते है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए51 दो वेरिएंट में उपलब्ध है और दोनों वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत कटौती के बाद 20999 रुपए हो गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट यानि 8जीबी रैम और 128जीबी मॉडल को कटौती के बाद 22499 में रुपए में खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए71 के फीचर्स
बात करें सैमसंग गैलेक्सी ए71 के फीचर्स की तो इसमें एमोलेड प्लस टेक्नोलॉजी के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी ए71 को पॉवर देने के लिए इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 25वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वहीं बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए51 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए51 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्ल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरेे और लगे हैं।
वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करता है।
Published on:
12 Jan 2021 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
