14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Summer Fest शुरू, इन प्रॉडक्ट्स पर मिल रहा 50% तक का डिस्काउंट

Samsung अपने यूजर्स के लिए Samsung Summer Fest लेकर आया है, जिसमें Samsung कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है।

2 min read
Google source verification
sale

Samsung Summer Fest शुरू, इन प्रॉडक्ट्स पर मिल रहा 50% तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Samsung अपने यूजर्स के लिए Samsung Summer Fest लेकर आया है, जिसमें Samsung कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल का आयोजन 22 मई से 28 मई तक किया गया है। इसके सेल का लुत्फ आप कहीं और नहीं बल्कि Samsung वेबसाइट से उठा सकते हैं। यानी आप Samsung वेबसाइट से प्रॉडक्ट्स को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Nokia X6 और Oneplus 6 में कौन है दमदार, Smartphone लेने से पहले पढ़ें ये रिव्यू

इन प्रॉडक्सट्स पर मिल रही छूट

Samsung सेल में यू फ्लेक्स हेडफोन, लेवल एक्टिव हेडफोन, लेवल बॉक्स स्लिम स्पीकर्स, एडप्टिव फास्ट चार्जिंग जैसे प्रॉडक्ट्स पर 50% डिस्काउंट दे रहा है। वहीं अगर इन्हें खरीदने के लिए सिटी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर 10 फीसदी का अधिक डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आम लोगों के लिए Oneplus 6 का बंपर ऑफर, ओपन सेल आज से शुरू

Samsung सेल में Gear S3, Gear Sport और Gear Fit 2 Pro स्मार्टवॉच पर 19% तक डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी यह स्मार्टवॉच आपको सेल में मात्र 24,500, 18,990 और 10,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं सैमसंग गियर VR 4 को सेल में 8,225 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 9,900 रुपए है। वहीं JBL हेडफोन और स्पीकर्स पर 22 फीसदी का डिस्काउंट है। DeX Station को 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 8,290 रुपए है।

यह भी पढ़ें- LG Q7, Q7+ और Q7 Alpha लॉन्च, आर्मी ग्रेड की मेटालिक बॉडी से लैस Smartphone

इसके अलावा सेल के में Galaxy S8+, Galaxy A8+, Galaxy on Max, Galaxy on5, Galaxy on5 pro, Galaxy on7, Galaxy on next समेत कई स्मार्टफोन और टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं Samsung Cashify एक्सचेंज पर 500 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं सौ लकी विनर को Samsung Scoop speaker दिया जाएगा।गौरतलब है कि इससे पहले भी Samsung ने सेल का आयोजन किया है।