
Nokia X6 और Oneplus 6 में कौन है दमदार, Smartphone लेने से पहले पढ़ें ये रिव्यू
नई दिल्ली: Nokia X6 स्मार्टफोन की बात करें तो यह फोन भारतीय बाजार में Oneplus 6 को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि चीन में इस फोन को पहली सेल आयोजित की गई, जहां इस कदर दीवानगी देखने को मिली की कुछ ही सेकेंड में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया । Nokia X6 की अगली सेल 30 मई को होगी। वहीं Oneplus 6 कितना बिका है इसका सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है, फिलहाल यह फोन आज ओपेन सेल के लिए अमेजन पर उपलब्ध है।
जानिए क्यों हैं दोनो अलग
हालांकि Nokia X6 को अभी ग्लोबल लॉन्च नहीं किया गया है। वहीं भारत में इस फोन को कब पेश किया जाएगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है इसकी भारत में सीधी टक्कर Oneplus 6 से देखने को मिलेगी। Nokia X6 को चीन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 4 जीबी रैम की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपए) और 6 जीबी रैम की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपए) रखी गई है।
Oneplus 6 को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। कीमत की बात करें तो 6 जीबी रैम को भारत में 34,999 रुपए में और 8 जीबी रैम को 39,999 रुपए में बेचा जा रहा है। फिलहाल इसकी कीमत Nokia X6 से काफी अधिक है, क्योंकि 6 जीबी रैम वेरिएंट मात्र 18,100 रुपए में बेचा जा रहा है, जो देखने में भी काफी शानदार है। हालांकि Oneplus 6 भी अपनी दमदार कीमत में लोगों को बेहतरीन फीचर दे रहा है।
Nokia X6 के फीचर
Nokia X6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता और इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर का कैमरा दिया गया हैं। वहीं सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर और वज़न 151 ग्राम है।
Oneplus 6 फीचर
OnePlus 6 के फीचर की बात करें तो फोन में 6.28 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। इसके स्टोरेज को SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है और फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन के साथ ग्राहकों को बंपर ऑफर भी दिया जा रहा है।
Published on:
22 May 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट्स रिव्यूज
गैजेट
ट्रेंडिंग
