7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई क्वालिटी ऑडियो के साथ आते हैं Boult Curve ANC वायरलैस ईयरफोन! जानिये कैसी है परफॉरमेंस

Boult Curve ANC: इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि Boult Curve ANC ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन की परफॉरमेंस कैसी है और क्या इसे खरीदना वाकई वैल्यू फॉर मनी है ? आइये जानते हैं...    

2 min read
Google source verification
boult5.jpg

Boult Curve

बजट सेगमेंट में भारत में वायरलैस ईयरफोन्स की इस समय भरमार है। आये दिन नए-नए मॉडल बाजार में आ रहे हैं। लेकिन इतने मॉडल के होने के बाद भी यूजर्स अक्सर कंफ्यूज रहते है कि कौन सा चुनें। अब ऐसे में Boult का Curve ANC ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन के बारे में आप विचार कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसी वायरलैस ईयरफोन की परफॉरमेंस, और क्या इसे खरीदना वाकई वैल्यू फॉर मनी है ? आइये जानते हैं...

डिजाइन और फीचर्स:

Boult के Curve ANC ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन का डिजाइन प्रीमियम फील देता है।ये कर्वी और सॉफ्ट फील देते हैं। इनका वजन काफी हल्का हेयर इसे में पूरा दिन यूज़ करने पर भी ये हैवी फील नही देते। बड्स आपके कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं। ये सॉफ्ट रहते हैं कानों में दर्द नहीं होता। इसके लेफ्ट साइड पर पावर बटन, वॉल्यूम की और माइक की सुविधा मिलती है जबकि अन्दर की तरफ ANC बटन दिया है।



परफॉरमेंस:

टू-व्हीलर चलाते समय काफी कॉल्स आते हैं, और कई बार जरूरी कॉल्स भी होते हैं। अक्सर लोग फ़ोन को या तो हेलमेट में घुसा कर कॉल करते हैं या फिर एक साथ से इसका इस्तेमाल करते हैं जोकि काफी खतरनाक है। ऐसे में आप ब्लूटूथ नैकबैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें ANC (active noise cancellation) की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से कॉल के दौरान बाहर का शोर बिलकुल नहीं आता और आप बिना शोर बात कर सकते हैं, ये आपके कानों आसानी से फिट होते हैं। म्यूजिक सुनने के लिए यह बेस्ट है , इसमें 12mm ड्राइवर्स लगे हैं जोकि पावरफुल बास के सतह क्लियर ऑडियो देते हैं।



महज 10 मिनट चार्ज पर ये 10 घंटे का बैकअप देते हैं। ये IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं फुल चार्ज में 30 घन्टे प्ले टाइम मिलता है। ये ब्लूटूथ 5.3 लेटेस्ट वर्जन से लैस हैं। इनका साउंड और Voice क्वालिटी काफी बेहतर है।यह गेमिंग के दौरान ऑडियो क्वालिटी और परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करती है। ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है। बीट्स के साथ बास बेहतर है और म्यूजिक का भरपूर आनंद आप उठा सकते हैं। बेस्ट ऑफर के साथ इनकी कीमत 1499 रुपये है।