
Sony के इन बेहतरीन कैमरे वाले 3 स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, 10,000 रुपये तक की कटौती
नई दिल्ली: Sony ने अपने तीन स्मार्टफोन Xperia XZS, Xperia L 2 और Xperia R 1 के कीमतों में कटौती कर दी है। इन स्मार्टफोन्स को अब ग्राहक कम कीमत के साथ सोनी के सभी स्टोर के अलावा अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन डिवाइस की नई कीमत और फीचर्स के बारे में।
10,000 रुपये कम हुई Xperia XZS की कीमत
अप्रैल 2017 में लॉन्च हुए, इस स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपये है जिसे अब आप 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। इसमें 5.2 इंच फुल एचडी ट्रिल्युमिनस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन (1080x1920) पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है। वहीं, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
5,000 रुपये कम हुई Xperia L 2 की कीमत
इसी साल लॉन्च हुए, सोनी के इस स्मार्टफोन में 5,000 रुपये की कटौती की गई है जिसे अब आप 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन (720x1280) पिक्सल है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू शामिल है। वहीं, फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इस फोन के कैमरे कि बात करें तो, इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
1,000 रुपये कम हुई Xperia R 1 की कीमत
सोनी के इस स्मार्टफोन को 10,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 2620 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
07 Jul 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
