20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MWC 2018 : सोनी ने उतारे मोशन आई सेंसर कैमरे वाले Xperia XZ2, Xperia XZ2 कॉम्पैक्ट

MWC 2018 में सोनी ने मोशन आई सेंसर कैमरे वाले Xperia XZ2, Xperia XZ2 कॉम्पैक्ट को लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 27, 2018

Xperia XZ2 and Xperia XZ2

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में सोनी मोबाइल्स ने अपने दो नए फ्लैगशिप एक्सपीरिया XZ2 और एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स को एडवांस मोशन आई कैमरा, हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो स्टीरियो फ्रंट स्पीकर और IP68 सर्टिफिकेट के साथ लाया गया है। इसका मतलब ये वॉटर रेसिस्टेंट होंगे। इन दोनों ही एक्सपीरिया स्मार्टफोन्स को मार्च से मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा करेगी।


Sony Xperia XZ2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सोनी एक्सपीरिया XZ2 में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इस स्मार्टफोन में ट्रिल्यूमिनस HDR डिस्प्ले दिया गया होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो 8.0 पर काम करता है। इसके सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट बाजर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें कंपनी ने 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा जो 8x जूम तथा 4k HDR रिकॉगनिशन दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी की स्टोरेज है तथा 400 जीबी तक का एसडीकार्ड लगता है। एक्सीरिया XZ2 में 3180mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Xperia XZ2 Compact के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सोनी एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट को भी सिंगल और ड्यूल सिम वेरिएंट में लाया गया है। यह एंड्रॉयड ओरियो ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले भी ट्रिल्यूमिनस HDR दिया गया है जो सोनी के X-रिएलिटी इंजन पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC और 4 जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर, मूज ग्रीन और कोरल पिंक कलर वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो मोशन आई रियर सेंसर के साथ आया है। यह कैमरा भी 4k HDR वीडियो शूट करने में सक्षम है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज है जिसको 400 जीबी तक एसडीकार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2870mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग तकनीक के साथ है।