
बस पॉकेट में रखने भर से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, जानें कैसे
नई दिल्ली: अभी तक हम अपने स्मार्टफोन को चार्जर से ही चार्ज करते आए हैं लेकिन जल्द ही इसे कपड़ों से भी चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा आप अपना फिटनेस ट्रैकर और टैबलेट भी चार्ज कर सकते हैं। आपको बता दें नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक एक ऐसी पॉकेट बना रहे हैं जो कि चार्जिंग डॉक की तरह ही काम करेगी। यह आपके कपड़ों से जुड़ा होगा जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
जानें कैसे करेगा यह पॉकेट चार्ज
इस पॉकेट को आपको कपड़ों के फैब्रिक में जोड़ा जाएगा। इस पॉकेट में छोटे सोलर पैनल होंगे जिसके जरिए चार्ज किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों की माने तो यह नया इनोवेशन पावर जेनरेट करने की तरीके को प्रमोट करेगा जिससे कॉर्बन का उत्सर्जन भी घटेगा। यह पैनल 3 एमएम लंबा और 1.5 एमएम चौड़ा होगा। इसी वजह से ही इसे आसानी से कपड़ों में सिला जा सकता है। इसकी वजह से यूजर्स अपने डिवाइस को पॉकेट में रख सर चलते हुए भी चार्ज कर सकते हैं।
यह इलेक्ट्रॉनिक जेनरेट करेगा
शोधकर्ताओं के अनुसार किसी मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगभग 2,000 पैनल की जरूरत पड़ती है। लेकिन रिसर्च टीम ने अभी जो चार्जिंग मॉडल तैयार किया है वह केवल 200 पैनल का है। वहीं, इस नई तकनीक में इस्तेमाल किया जाने वाला फाइबर छोटी सेल्स के नेटवर्क से बना होगा जो इलेक्ट्रॉनिक जेनरेट करेगा। इसी एनर्जी की वजह से यूजर्स अपने डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे। इस नए तकनीक को लागू करने के बाद लोगों को प्लग सॉकेट और पावर बैंक साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसे कब तक लागू किया जा सकता है।
Published on:
16 Dec 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
