
24MP सेल्फी कैमरे के साथ Tecno Camon Iclick2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन tecno camon iclick2 को लॉन्च किया है। इससे पहले इस सीरिज के तीन स्मार्टफोन पेश किए जा चुके हैं, जिसमें Tecno Camon iAir2+, Camon i2 और Camon i2X शामिल हैं। Tecno Camon Iclick2 को भारत में 13,499 रुपये में बेचा जाएगा।
Tecno Camon Iclick2 नैनो डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी सुपर फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड HiOS 4.1 पर काम करता है। इस हैंडसेट को 4GB रैम में उतारा गया है और इसमें 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon Iclick2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर ƒ/2.0 है। इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,750mAh की बैटरी दी गयी है।
यह स्मार्टफोन डुअल VoLTE सपोर्ट करता है यानि 4जी हाई-स्पीड इंटरनेट का धड़ले से इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्वा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और हवाई ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Published on:
06 Oct 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
