
32MP सेल्फी कैमरे के साथ Tecno Phantom 9 कल भारत में होगा लॉन्च, कीमत का हुआ खुलासा
नई दिल्ली:Hong Kong की smartphone कंपनी Tecno Mobile भारत में अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रही है। इस हैंडसेट को Tecno Phantom 9 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। अगर लॉन्चिंग को देखना चाहते हैं तो Flipkart पर 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे देख सकते हैं। माना जा रहा है कि भारत में स्मार्टफोन की कीमत करीब 14,999 रुपये हो सकती है।
Tecno Phantom 9 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ल है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और फोन में MediaTek Helio P35 processor का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट android 9 pie के साथ HIOS 5.0 पर रन करता है। हैंडसेट में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Phantom 9 स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल एआई कैमरा दिया गया है, जो 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल एलएडी फ्लैश लाइट के साथ 32 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Published on:
09 Jul 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
