25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Tecno Pova 6 Pro 5G हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स होंगे बढ़िया और कीमत होगी इतनी..

New Smartphone Launch In India: टेक्नो मोबाइल कंपनी ने आज अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification
tecno_pova_6_pro_5g.jpg

Tecno Pova 6 Pro 5G

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ भी शामिल हैं। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ समय-समय पर अपने स्मार्टफोन्स मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं। इन कंपनियों में टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile) भी शामिल है जिसने आज, शुक्रवार, 29 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसे इसी साल फरवरी में ही पेश कर दिया गया था पर इसे लॉन्च आज किया गया है।


बढ़िया हैं फीचर्स

Tecno Pova 6 Pro 5G के फीचर्स बढ़िया हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6080 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेंगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड HIOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।


कितनी है कीमत?

Tecno Pova 6 Pro 5G के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकता है?

Tecno Pova 6 Pro 5G को 4 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसे एमेज़ॉन (Aamzon) वेबसाइट से ऑनलाइन और टेक्नो कंपनी के रिटेल स्टोर्स से ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Vivo ने लॉन्च किए दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, फीचर्स के साथ कीमत भी भारी