14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tecno Spark 4 भारत में हुआ लॉन्च, 4000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस

Tecno Spark 4 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है Tecno Spark 4 की बैटरी 26 घंटे का टॉकटाइम देती है

2 min read
Google source verification
onetwo.jpg

नई दिल्ली: Transsion Holdings की स्वामित्व वाली कंपनी Tecno ने भारत में अपने नए बजट रेंज स्मार्टफोन Spark 4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन हाल ही लॉन्च हुए Redmi 8A और Moto E6s जैसे रेंज वाले फोन को टक्कर दे सकता है। इसके ख़ासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Huami Amazfit GTR 42.6mm स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 12 दिनों का बैटरी बैकअप

Tecno Spark 4 कीमत

भारत में Tecno Spark 4 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट को अलग-अलग कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को वेकेशन ब्लू व रॉयल पर्पल कलर और 4 जीबी रैम वेरिएंट को बे ब्लू व मेजेस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Tecno Spark 4 स्पेसिफिकेशंस

Tecno Spark 4 में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% का है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें हिल्यो A22 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज से इमरजेंसी के दौरान डायल करें 112 नंबर, किसी भी तरह की आपात स्थिति में मिलेगी मदद

Tecno Spark 4 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है और सेकंडरी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी की माने तो फोन की बैटरी 26 घंटे का टॉकटाइम देती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।