script15,000 रुपये की कीमत में Tecno का 48MP क्वाड-कैमरा फोन होगा लॉन्च | Tecno to launch 48MP quad camera phone under Rs 15k in India | Patrika News
मोबाइल

15,000 रुपये की कीमत में Tecno का 48MP क्वाड-कैमरा फोन होगा लॉन्च

Tecno जल्द नया स्मार्टफोन कर सकता है लॉन्च
15,000 रुपये के करीब होगी फोन की कीमत
48-मेगापिक्सल वाला क्वाड-कैमरा होगा मौजूद

Feb 10, 2020 / 02:09 pm

Pratima Tripathi

Tecno to launch 48MP quad camera phone under Rs 15k in India

Tecno to launch 48MP quad camera phone

नई दिल्ली: ट्रांशन होल्डिंग्स के वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno)भारत के स्मार्टफोन मार्केट में 15 हजार रुपये कीमत वाला 48एमपी क्वाड-कैमरा फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोकप्रिय कैमरा-केंद्रित कैमोन सीरीज के तहत यह डिवाइस लॉन्च होने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन में कम रोशनी की स्थिति को भी एक मजेदार अनुभव बनाने के लिए डिजाइन किया गया ‘नाइट शॉट’ होगा।

इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, डिवाइस का नाम टेक्नो कैमोन 15 (tecno Camon 15) होगा। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा हाल ही में जारी किए गए टीजर ने वादा किया है कि उनके आगामी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) -पॉवर स्मार्टफोन में डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (डीएसपी) तकनीक द्वारा संचालित क्वाड फ्लैश और अल्ट्रा नाइट लेंस होंगे।

डीएसपी तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इमेज सिंथेसिस एल्गोरिथ्म का उपयोग करती है और एक इमेज के कई पहलुओं को उजागर करती है, जैसे एक्सपोजर, निओस, शार्पनेस, एजेस, आदि। इसके चलते कम रोशनी वाले इनवारमेनट में भी यूजर को बेहत पिक्चर लेने में मदद मिलती है। इसके अलावा नए कैमोन स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को भी बढ़ाया गया होगा। जैसे संपूर्ण शरीर के आकार के लिए एआई बोडी शेपिंग और बड़ी आंखों व पतले चेहरे के लिए कस्टमाइज ब्यूटी इफेक्ट।

गौरतलह है कि इससे पहले Tecno ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air को लॉन्च किया था। Spark Go की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है। वहीं Spark 4 Air को 6,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा।

Home / Gadgets / Mobile / 15,000 रुपये की कीमत में Tecno का 48MP क्वाड-कैमरा फोन होगा लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो