
बेहद सस्ती कीमत में मिल रहे हैं ये 5 जबरदस्त फोन, सिर्फ यहां कर सकते हैं बुक
नई दिल्ली: अगर आप कोई ऐसा फीचर फोन खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत कम होने के साथ-साथ बैटरी बैकप भी अच्छी हो तो यह ख़बर आपके काम की है। आज हम आपके लिए 5 ऐसे फीचर फोन की लिस्ट ले कर आए हैं जिसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। ई-कॉमर्स साइट Snapdeal पर आपको यह बेहतर बैटरी वाले फीचर फोन्स आसानी से मिल जाएंगे। आइए जानते हैं इन फोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।
1. I Kall K3310: इस फोन की कीमत 999 रुपये है जिसे आप 50% डिस्काउंट के तहत सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 7.36 CM स्क्रीन साइज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को आप ब्लू, रेड और पीला तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
2. I Kall K71: इस फोन में 7.36 CM स्क्रीन साइज दिया गया है। इसमें 64 MB की इंटरनल स्टोरेज है। पावर के लिए इस फोन में 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को आप 299 रुपये में खरीद सकते हैं।
3. I Kall K55: इस फोन को डिस्काउंट के तहत मात्र 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 7.36 CM स्क्रीन साइज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 1000 एमएएच की बैटरी जान फुकने का काम करती है।
4.. Gfive U229 Black Blue: डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 562 रुपये है। इस फोन में 7.36 CM स्क्रीन साइज दिया गया है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 64 MB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 950 एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. Micromax X409 Black Blue: इस फोन में 7.36 CM स्क्रीन साइज दिया गया है। डुअस सिम सपोर्ट वाले इस फोन में डिजिटल डुअल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए आपको 799 रुपये खर्च करने होंगे।
Published on:
26 Aug 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
