13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से लोग Jio Phone के हैं दीवाने, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Reliance Jio ने फीचर फोन की दुनिया में कदम रखते ही स्मार्टफोन को मात दे दिया है। यही वजह है कि आज लोग Jio phone को खरीदने के लिए घंटों और महीनों इंतजार करने के लिए तैयार है।

2 min read
Google source verification
jio

इस वजह से लोग Jio Phone के हैं दीवाने, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: Reliance Jio ने फीचर फोन की दुनिया में कदम रखते ही स्मार्टफोन को मात दे दिया है। यही वजह है कि आज लोग Jio Phone को खरीदने के लिए घंटों और महीनों इंतजार करने के लिए तैयार है। जैसे ही फोन फ्लैश सेल में आता है मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। आखिर Jio phone 2 में क्या खास है जो स्मार्टफोन को भी पीछे छोड़ते जा रहा है।

किसी भी फीचर फोन में वीडियो कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जाती है, लेकिन कम कीमत के साथ Jio phone 2 में ये सुविधा यूजर्स के लिए दी गयी है। ताकी वो सस्ते इंटरनेट के साथ वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकें।

Jio Phone 2 में एंटरटेन्मेंट के लिए यूजर्स को कई ऐप्स दिए गए हैं। जैसे- जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक ऐप शामिल है। गौरतलब है कि इस तरह के एंटरटेन्मेंट ऐप्स किसी भी फीचर फोन में नहीं दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A8 Star की भारत में पहली सेल आज, यहां मिल रहा बंपर ऑफर्स

इतना ही नहीं अब WhatsApp, Facebook और Youtube को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जियो मात्र 2,999 रुपए के Jio Phone 2 में ये सभी ऐप्स दे रहा है। यानी सोशल मीडिया से भी जुड़े रह सकते हैं।

गूगल ने Voice Assistant का विकल्प जियोफोन को सबसे पहले दिया है। यानी Jio phone 2 में बिना कुछ टाइप किए बोलकर अपने मैसेज को सेंड कर सकते हैं। इतना ही नहीं अपने वाइस के जरिए म्यूजिक, खेल का स्कोर और मौसम का हाल जान सकते है। फोन में ये सुविधा हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है।

पूरा देश 4G फोन का दीवाना है ऐसे में जियो पहला ऐसा फीचर फोन है जिसमें 4G की सेवा दी जा रही है। तो देर किस बात के अपने पुराने फीचर फोन को देकर नया Jio Phone 2 मात्र 501 रुपए में खरीद सकते हैं।