19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 रियर कैमरे हों या 4 फिरभी एक ही फोटो क्लिक करता है आपका स्मार्टफोन, जानें क्यों

आजकल मार्केट में जो स्मार्टफोन्स हैं उनमें मल्टिपल रियर कैमरे दिए जा रहे हैं जिसमें 2 से लेकर 4 कैमरे होते हैं लेकिन जब इनसे तस्वीर खींची जाती है तो वो सिर्फ एक रहती है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 22, 2018

multiple camera smartphone

2 रियर कैमरे हों या 4 फिरभी एक ही फोटो क्लिक करता है आपका स्मार्टफोन, जानें क्यों

नई दिल्ली: आज मार्केट में ऐसे स्मार्टफोन्स आ चुके हैं जिनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं, इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतरीन कैमरा के साथ बड़ी HD स्क्रीन मिलती है जिसमें आप अच्छी क्वालिटी की फोटोज तो क्लिक कर ही सकते हैं साथ ही वीडियो देखने का भी लुत्फ़ ले सकते हैं। आपने देखा होगा कि आजकल मार्केट में जो स्मार्टफोन्स हैं उनमें मल्टिपल रियर कैमरे दिए जा रहे हैं जिसमें 2 से लेकर 4 कैमरे होते हैं लेकिन जब इनसे तस्वीर खींची जाती है तो वो सिर्फ एक रहती है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर में बतांएगे कि आखिर 3 से 4 कैमरे होने के बावजूद भी स्मार्टफोन से 1 ही पिक्चर क्यों क्लिक होती है।

ये कंपनी ला रही दुनिया का सबसे सस्ता TV, फीचर्स होंगे महंगी वाली से ज्यादा

पिक्चर की संख्या से नहीं होता कोई लेना-देना

अगर आप अभी तक ये सोंचते आए हैं कि आपके स्मार्टफोन में 3 या 4 रियर कैमरे होने की वजह से आपकी पिक्चर्स की संख्या बढ़ जाएगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और आप जब एक बार अपने स्मार्टफोन के कैमरे को क्लिक करते हैं तो इससे बस एक ही पिक्चर क्लिक होती है। इसलिए आप ये सब जानने के बाद ही मल्टिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने का फैसला लें।

Mobikwik 20 रुपये में दे रहा 1 लाख का इंश्योरेंस

ये है 4 कैमरों का असली इस्तेमाल

अच्छे फोटो के लिए मल्टीपल यानी Dual या Triple कैमरा जरूरी है। अगर आपके फोन का प्राइमरी कैमरा शानदार है तो, बिना मल्टीपल कैमरे के भी आप अच्छी फोटो पा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही फोटोग्राफी को ध्यान में रख कर बनाए गए हों। लेकिन अगर आपका प्राइमरी कैमरा खराब है तो, मल्टीपल कैमरा अच्छी फोटोज नहीं क्लिक कर सकता है। इन कैमरों का इस्तेमाल ज़्यादा फोकल लेंथ और वाइड एंगल शॉट्स के लिए किया जाता है।