19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vertu ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, अंबानी भी खरीदने से पहले सोचेंगे

Vertu ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये हैं। इस हैंडसेट का नाम Vertu Aster P है और इसे चीन में पेश किया गया है।

2 min read
Google source verification
vertu

10 लाख की कीमत में Vertu ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली:Vertu ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये हैं। इस हैंडसेट का नाम Vertu Aster P है और इसे चीन में पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। गौरतलब है कि कंपनी ने 18 महीने पहले यह ऐलान किया था कि वो अब मंहगा स्मार्टफोन नहीं बनाएगा,लेकिन एक बार फिर कंपनी ने Vertu Aster P के साथ जबरदस्त वापसी की है।

यह भी पढ़ें- iPhone XR की बुकिंग शुरू, 26 अक्टूबर को होगी पहली सेल

यह भी पढ़ें- OnePlus 6T की लॉन्चिंग डेट हुई चेंज, अब इस दिन स्मार्टफोन होगा लॉन्च

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके अन्य कलर को कीमत 5,000 डॉलर (करीब 3.79 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया है, जबकि गोल्ड प्लेटेड मॉडल को 14,146 डॉलर (करीब 10.4 लाख रुपये) में बेचा जाएगा। इस फोन को प्री-बुकिंग के लिए JD.com लिस्ट कर दिया गया है और इसकी पहली सेल 30 अक्टूबर होगी।

यह भी पढ़ें- Jio का दिवाली धमाका, 100 फीसदी कैशबैक का ऐसे करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- दो रियर व फ्रंट कैमरे के साथ Lenovo S5 Pro लॉन्च, जानिए कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। ertu Ater P में 4.9 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3200mAh की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

इससे पहले सिग्नेचर कोबरा नाम का फोन लॉन्च किया था, जिसकी की कीमत करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए रखी गई है। इस फोन की 8 यूनिट ही तैयार की गयी थी अब देखना होगा कि ये नया फोन उनके यूजर्स को कितना पसंद आता है।

ये भी पढ़ें

image