scriptVivo launched Vivo Y51A smartphone know features and Price | Vivo ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन Y51A, जानें फीचर्स और कीमत | Patrika News

Vivo ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन Y51A, जानें फीचर्स और कीमत

Published: Jan 11, 2021 06:59:07 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

  • Y51A को लॉन्च करने के साथ वीवो ने अपनी वाई सीरीज पोर्टफोलियो के विस्तार का ऐलान किया।
  • स्मार्टफोन को नए फनटच ओएस11 के साथ पेश किया गया है, जो कि एंड्रॉयड के नए अनुभवों को प्रदान करने के चलते एंड्रॉयड 11 की तर्ज पर है।

vivo.png
स्मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) ने सोमवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन वीवो वाई51ए (Vivo Y51A)को लॉन्च करने के साथ अपनी वाई सीरीज पोर्टफोलियो के विस्तार का ऐलान किया। इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरीज दी गई है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। डिवाइस की कीमत 17,990 रुपये है। यह दो कलर वेरिएंट टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सैंफनी में मिलेगा। ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर दोनों पर ही इसकी खरीदारी की जा सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.