scriptVivo ने लॉन्च किए शानदार फीचस से लैस Vivo X60 और X60 Pro स्मार्टफोन, यहां जानें डिटेल्स | Vivo launches Vivo X60 and X60 Pro Smartphone know features and Price | Patrika News

Vivo ने लॉन्च किए शानदार फीचस से लैस Vivo X60 और X60 Pro स्मार्टफोन, यहां जानें डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2021 09:55:31 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले दी है।
वीवो एक्स60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है।

vivo_1.png
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। वीवो ने ये दोनों स्मार्टफोन अपनी एक्स सीरीज के तहत लॉन्च किए है। इन दोनों स्मार्टफोन को Vivo X60 और Vivo X60 Pro के नाम से बाजार में उतारा गया है। फिलहाल ये दोनों स्मार्टफोन चीन में ही लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्टफोन में वीवो ने Exynos 1080 5nm प्रोसेसर दिया है। वीवो एक्स60 और वीवो एक्स60 प्रो के प्री ऑर्डर 8 जनवरी से चालू होंगे। वहीं इनकी कीमत की बात करें तो चीन में वीवो एक्स60 की कीमत 3498 युआन यानी 34,300 रुपए रखी गई है। वहीं एक्स60 प्रो को 4498 युआन यानी 50,600 रुप में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स
वीवो के इन स्मार्टफोन्स के फीचर की बात करें तो कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले दी है। वीवो एक्स60 में कंपनी ने फ्लैट स्क्रीन दी है। वहीं एक्स 60 प्रो में स्क्रीन डुअल कर्व्ड दी गई है। वहीं चिपसेट की बात करें तो वीवो एक्स60 में सैमसंग का Exynos 1080 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
वहीं वीवो एक्स60 प्रो को सिंगल वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। वीवो एक्स60 सीरीज के ये फोन्स एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ओरिजिनओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करते हैं।
वीवो एक्स60 का कैमरा
बता दें कि वीवो के स्मार्टफोन अपनी अच्छी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। वीवो एक्स60 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स के कैमरा की बात करें तो वीवो एक्स60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
यह भी पढ़ें-Oppo ने लॉन्च किया Reno 5 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में

vivo_2.png
वीवो एक्स60 प्रो का कैमरा
वहीं बात करें वीवो एक्स60 प्रो के कैमरे की तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा इसमें दो 13 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। यही नहीं इसमें एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा भी दिया गया है। वीवो एक्स60 प्रो में 5एक्स ऑप्टिकल जूम और 60एक्स सुपरजूम भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें-भारत में जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy M12, डिटेल्स हुईं लीक, मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स

अन्य फीचर्स
वीवो के इन स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो वीवो एक्स60 में 4200एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं वीवो एक्स60 प्रो में 4300एमएएच की बैटरी मिलेगी। यह भी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अवेलेबल है। वीवो एक्स60 का भारत में ओप्पो के रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन से होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो