
इन शानदार फीचर्स के साथ Vivo V11 Pro कल होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo अपना नया स्मार्टफोन vivo v11 pro को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन को 6 सितंबर यानी कल पेश किया जाएगा। कंपनी अपने इस फोन को मुंबई में आयोजित एक ईवेंट में पेश करेगी। वहीं, इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।
Vivo V11 Pro स्पेसिफिकेशंस
लीक हुए ख़बरों की माने तो Vivo V11 Pro में 6.41 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड हैलो फुलव्यू डिस्प्ले होगा। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप स्टाइल जैसी नॉच होगी। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
Vivo V11 Pro कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा होगा। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल वाला होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल वाले कैमरे को जगह दी जा सकती है। पावर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर के पेश किया जा सकता है।
भारत में इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानाकरी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इसे 25,000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस फोन पर लॉन्चिंग ऑफर्स भी पेश किए जा सकते हैं।
Published on:
05 Sept 2018 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
