
Vivo V17 Pro
नई दिल्ली: Vivo V17 Pro के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की गयी है। फोन को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसे कम कीमत के साथ ग्राहक 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 29,990 रुपये रखी गयी थी। नई कीमत के साथ वीवो वी17 प्रो Amazon, Flipkart, वीवो ई-शॉप, Paytm Mall और टाटा क्लिक पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस कलर में उपलब्ध है। साथ ही मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है कि वीवो वी17 प्रो नई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा।
Vivo V17 Pro specifications
Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर करता है। इसके अवाना फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 Pro के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर व AI सुपर नाइट मोड दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और चौथा 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे।
Published on:
30 Dec 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
