
Vivo X50 5G First Sale, Price, Specifications, Offers and Discount
नई दिल्ली। Vivo X50 Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X50 5जी को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी है। इसकी जानकारी Vivo के सीईओ Jerome Chen ने फेसबुक पर दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि Vivo X50 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं किया गया है।
बता दें कि इस फोन को कल यानी 6 जून को पहली बार सेल के लिए बाहरी बाजार में पेश किया जाएगा। नया Vivo phone 5G सपोर्ट के साथ है और इंन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। Vivo X50 को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज में उतारा गया है। इन दोनों की कीमत क्रमश- CNY 3,498 ( करीब 37,100 रुपये ) और CNY 3,898 ( करीब 41,300 रुपये ) रखा गया है। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं और इसमें Black Mirror, Shallow और Liquid Oxygen कलर ऑप्शन शामिल हैं।
Vivo X50 specifications
इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,376 पिक्सल्स है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Android 10- पर रन करता है और स्पीड के लिए फोन में Snapdragon 765G SoC का इस्तेमाल है। पावर के लिए Vivo X50 में 4,200mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 13-मेगापिक्सल, तीसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा 5-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए SA, NSA 5G, Wi-Fi, Bluetooth v5.1 और USB Type-C दिया गया है और फोन में इंनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Published on:
05 Jun 2020 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
