24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

128GB स्टोरेज के साथ Vivo Y50 लॉन्च, 26 अप्रैल से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

5000mAh बैटरी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Vivo Y50 लॉन्च फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है 26 अप्रैल से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा फोन

less than 1 minute read
Google source verification
Vivo Y50 Launched with 5000mAh Battery, Price, Features

Vivo Y50 Launched with 5000mAh Battery, Price, Features

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y50 को घरेलू बाजार में पेश कर दिया है। इस फोन में दमदार बैटरी और प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है। ग्राहक फोन को ग्लेशियर ब्लू, सिल्वर और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Vivo Y50 को एक ही रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है और फोन की कीमत 1,698 चीनी युआन (करीब 18,950 रुपये ) रखी गयी है।

Vivo Y50 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस फोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

Paytm Offers 2020: Vodafone Idea नंबर रीचार्ज करके कमाएं 5,000 रुपये, जानें पूरा ऑफर

Vivo Y50 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5000mah की बैटरी दी गयी है, जो 15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।