
Vivo Y81 की कीमत में बड़ा बदलाव, Redmi 6 Pro के दाम मिल रहा ये फोन
नई दिल्ली: Vivo अपने हाल ही में लॉन्च हुए मिड रेंज स्मार्टफोन vivo y81 की कीमत में भारी कटौती की है। यानी अब यह हैंडसेट मार्केट में 11,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 12,999 रुपये थी। इस स्मार्टफोन को यूजर्स Flipkart, Amazon और Vivo के ऑनलाइल स्टोर से खरीद सकते हैं। हालांकि Flipkart पर फोन को नई कीमत के साथ लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसमें बदलाव कर दिया जाएगा।
Vivo Y81 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस हैंडसेट को 3 जीबी रैम के साथ उतारा गया है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है ,जिसे जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को Vivo Y81 में एलईडी फ्लैश व एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं अपर्चर एफ/2.2 के साथ फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Vivo Y81 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 155.06x75.0x7.77 मिलीमीटर है और वजन 146.5 ग्राम है।
गौरतलब है कि इस हैंडसेट को खास करके यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ऐसे में दाम में इस बड़ी कटौती के बाद यूथ को यह हैंडसेट खरीदने में काफी आसानी होगी। क्योंकि इसके दमदार फीचर यूजर्स का काफी पसंद आने वाले हैं।
Published on:
21 Sept 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
