31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस अपग्रेडेड वर्जन को डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया है।

2 min read
Google source verification
mobile

Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने Y83 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह जून में पेश किए गए Y83 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी ने इस अपग्रेडेड वर्जन को डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया है। Y83 प्रो के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple का सिक्योरिटी सिस्टम भी नहीं सुरक्षित, एक बच्चे ने इस तरह से किया हैक

Vivo Y83 Pro की कीमत

कंपनी ने जहां Y83 स्मार्टफोन को 14,990 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, Y83 प्रो को 15,990 रुपये में पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसे प्री ऑडर के लिए जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, यह फोन ग्राहकों के लिए कब तक उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: भारत में इस हफ्ते Galaxy Note 9 और Xiaomi Poco F1 समेत 5 शानदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

Vivo Y83 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। फोन में अंडर द हुड मीडियाटेक हिलियो पी22 ऑक्टा कोर SoC प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर रन करता है जो फनटच ओएस 4.0 पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें: Jio GigaFiber का ऑफर, पूरे 3 महीने के लिए फ्री मिलेगी ये सर्विस

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया 47 रुपये वाला प्लान, जानें क्या हैं ऑफर्स