
नई दिल्ली: Vivo Z1 Pro की कीमत में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इस फोन को भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये हो गयी है जो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है जबकि पहले कीमत 14,990 रुपये थी।फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि असल कीमत 17,990 रुपये में थी
Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेडिकेटिड गेमिंग मोड दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ग्राहक इस फोन को मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लू और सोनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Published on:
01 Nov 2019 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
