
Vivo Z5x 2020 launch with 5000mah Battery, Price, Features
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z5x 2020 को लॉन्च कर दिया गया है। फोन ( Vivo Z5x 2020 Price ) की कीमत CNY 1,398 (करीब 15,000 रुपये) रखी गयी है। फोन को ऑरोरा, फैंटम ब्लैक और सिंफनी कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि सेल ( Vivo Z5x 2020 Sale ) को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
Vivo Z5x 2020 features
इस फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,340 पिक्सल) है और इसका 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। कंपनी ने हैंडसेट को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम में उतारा है। इसके साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Vivo Z5x 2020 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Vivo Z5x 2020 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के बैक हिस्से में फिंगरप्रिट सेंसर मौजूद है। Vivo Z5x 2020 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी एलटीई जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है। फोन का डाइमेंशन 162.39x77.33x8.85 मिलीमीटर है और वज़न 204.1 ग्राम।
गौरतलब है कि हाल ही में Vivo Y50 को भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस फोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज है, जिसे जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। पावर के लिए 5000mah की बैटरी दी गयी है।
Published on:
09 Jun 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
