11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

999 में Vodafone का नया प्लान, 365 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड

Vodafone ने नया प्लान किया पेश Airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर सालभर मिलेगा अनलिमिडेट कॉलिंग व डेटा का लाभ

2 min read
Google source verification
Vodafone

365 दिनों की वैधता वाला Vodafone का नया प्लान लॉन्च, कीमत बेहद कम

नई दिल्ली:airtel को टक्कर देने के लिए vodafone ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें आपको 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में पूरे वैधता के दौरान 12GB 4G/3G डेटा मिलेगा। इस के साथ ही हर दिन लोकल और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- JIO नेटवर्क से हैं परेशान तो फोन में ही मौजूद हैं ये 3 सेटिंग जो बढ़ा देगी स्पीड

vodafone red पोस्टपेड प्लान

इससे पहले Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए Red पोस्टपेड प्लान पेश किया है, जिससे ग्राहकों को 16,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें स्ट्रिमिंग सर्विस का एक्सेस, iPhone एक्सचेंज ऑफर, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी शामिल है। साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग व SMS का भी फायदा मिलेगा। Vodafone RED पोस्टपेड प्लान में 399, 499, 649, 999 1,299 और 1,999 रुपये वाला पैक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- असल जिंदगी में PUBG खेलकर जीतें 90 लाख, 22 अप्रैल है अंतिम तारीख

'फिल्मी रिचार्ज' प्लान

इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 16 रुपये का 'फिल्मी रिचार्ज' प्लान भी पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 1 दिन की वैधता मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को 1GB (2G/3G/4G) डेटा का भी लाभ मिलेगा। हालांकि इस प्लान में मैसेज और किसी तरह के टॉक टाइम का बेनिफिट नहीं मिलेगा। इस पैक की खासियत है कि इसे रिचार्ज कराने के बाद वोडाफोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर एक पूरी फिल्म को देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- इस ऐप पर देखें Game Of Thrones S8 का पहला एपिसोड, खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

Airtel को मिलेगी टक्कर

अगर Airtel के 998 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 336 दिनों की वैधता के साथ 12GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS मिलेगा। साथ ही एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।